ETV Bharat / state

MP Urinating Case: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का निशाना 'BJP ने आदिवासियों को हमेशा बेइज्जत किया' - सख्त कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader Opposition Govind singh) ने कहा कि बीजेपी की सोच आदिवासियों के प्रति जगजाहिर हो चुकी है. बीजेपी आदिवासियों को बेइज्जत कर रही है. बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर रिकॉर्डतोड़ अत्याचार हुए. (MP Urinating Case)

MP Urinating Case
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का निशाना 'BJP ने आदिवासियों को हमेशा बेइज्जत किया'
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 12:46 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का निशाना 'BJP ने आदिवासियों को हमेशा बेइज्जत किया'

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि आरोपी प्रवेश शुक्ला आदिवासी भाई के ऊपर पेशाब कर रहा है. यह आदिवासी समाज की बेज्जती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री मोदी वोट के लिए आदिवासी समाज के लिए प्रेम का दिखावा कर रहे हैं. उनका चाल, चरित्र और चेहरा देश की जनता के सामने अब उजागर हो चुका है. (MP Urinating Case)

माफी मांगें सीएम शिवराज : गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कहते हैं कि अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे, लेकिन ऐसे अपराधियों को सजा कब मिलेगी. सीएम लगातार भाषण देते हैं कि गाड़ देंगे, लटका देंगे. लेकिन ये बातें खोखली साबित हो रही हैं. सीएम शिवराज को जनता से माफी मांगनी चाहिए. सीधी की घटना ने प्रदेश को कलंकित किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में इस तरह की घटना कभी नहीं देखी और ना कभी सुनी. ये बेहद शर्मनाक घटना है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो मध्य प्रदेश को शर्मसार कर रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सख्त कार्रवाई की मांग : इस मामले में कांग्रेस का आरोप है पेशाब करने वाला युवक विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. हालांकि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कह चुके हैं अपराधी अपराधी होता है. उसकी कोई पार्टी, जाति और धर्म नहीं होता. वहीं, सीधी पुलिस ने प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कहना है एनएसए की कार्रवाई से क्या होता है. आरोपी कल जमानत पर छूट कर बाहर आ जाएगा. आरोपी पर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर एक है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का निशाना 'BJP ने आदिवासियों को हमेशा बेइज्जत किया'

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि आरोपी प्रवेश शुक्ला आदिवासी भाई के ऊपर पेशाब कर रहा है. यह आदिवासी समाज की बेज्जती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री मोदी वोट के लिए आदिवासी समाज के लिए प्रेम का दिखावा कर रहे हैं. उनका चाल, चरित्र और चेहरा देश की जनता के सामने अब उजागर हो चुका है. (MP Urinating Case)

माफी मांगें सीएम शिवराज : गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कहते हैं कि अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे, लेकिन ऐसे अपराधियों को सजा कब मिलेगी. सीएम लगातार भाषण देते हैं कि गाड़ देंगे, लटका देंगे. लेकिन ये बातें खोखली साबित हो रही हैं. सीएम शिवराज को जनता से माफी मांगनी चाहिए. सीधी की घटना ने प्रदेश को कलंकित किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में इस तरह की घटना कभी नहीं देखी और ना कभी सुनी. ये बेहद शर्मनाक घटना है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो मध्य प्रदेश को शर्मसार कर रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सख्त कार्रवाई की मांग : इस मामले में कांग्रेस का आरोप है पेशाब करने वाला युवक विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. हालांकि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कह चुके हैं अपराधी अपराधी होता है. उसकी कोई पार्टी, जाति और धर्म नहीं होता. वहीं, सीधी पुलिस ने प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कहना है एनएसए की कार्रवाई से क्या होता है. आरोपी कल जमानत पर छूट कर बाहर आ जाएगा. आरोपी पर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर एक है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.