ग्वालियर। अपने अलग अंदाज से राजनीति में पहचान रखने वाले प्रद्युम्न सिंह का फिर वही रूप देखने मिल रहा है. चुनाव जीतने के बाद निवर्तमान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिल्ली पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की.दिल्ली से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे सिविल अस्पताल पहुंच गए और मरीजों का हालचाल जाना.
जनता ने फिर दिया आशीर्वाद: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना ही है और इसी सेवा के बदले जनता ने मुझे फिर से आशीर्वाद दिया है. प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह हमेशा अपनी विधानसभा की जनता के लिए तत्पर रहते हैं. दिन हो या रात वह जनता के बीच में अलग-अलग अंदाज में देखे जाते हैं. यही कारण है कि एक बार फिर जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताया है. इस बार प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को हराकर 19800 वोटों से जीते हैं.
ये भी पढ़ें: |
जीतने के बाद फिर जनता के बीच: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले 5 साल में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी क्योंकि इस दौरान कभी नाली की सफाई करते नजर आए तो कभी टॉयलेट को साफ करते हुए दिखे. रात में आम लोगों के दरवाजा को खटखटाकर उनका हाल-चाल पूछते हुए देखे गए. प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस अंदाज के कारण ही अबकी बार फिर वह प्रचंड बहुमत से जीत कर आए हैं और जीतने के बाद वह फिर जनता की सेवा में लग गए. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके जीतने का कारण यही है कि वह पूरे 5 साल तक जनता के बीच में रहे और उन्होंने घर-घर जाकर लोगों के दुख और दर्द को समझा.