ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड में सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में घायल मंत्री भदौरिया को इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ICU में उनका इलाज कर रहे हैं और उम्मीद है कि थोड़ी देर में मेडिकल बुलेटिन में उनकी स्थिति कैसी है इसकी जानकारी दी जाएगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मंत्री ओपीएस भदौरिया सोमवार को ही रतलाम दौरे से घर वापस आए थे. मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास वो अपने सरकारी वाहन से ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के लिए रवाना हुए, लेकिन इसी बीच भिंड की सीमा में दाखिल होते ही मालनपुर कस्बे में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. घटना की पुष्टि गोहद SDOP ने की है.
मंत्री के सिर में आई चोट: पुलिस के मुताबिक मालनपुर इलाके में NH-719 पर कैडबेरी पैक्ट्री के पास यह सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मंत्री भदौरिया की कार सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकराने की सूचना मिली थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मंत्री को भी इलाज के लिए ग्वालियर बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओपीएस भदौरिया के एक करीबी ने बताया कि उनके सिर में चोट आयी है. उन्हें बिरला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है और वे खतरे से बाहर हैं. हालांकि इस हादसे की गंभीरता तस्वीरों के जरिए ही समझी जा सकती है कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे मंत्री: बता दें कि मंत्री ओपीएस भदौरिया मेहगांव से विधायक हैं और मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वे रविवार को अपने रतलाम प्रवास पर थे. सोमवार शाम ही ग्वालियर स्थित अपने निवास पर आए थे. आज दोपहर करीब दो बजे वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बैठक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मेहगांव मुख्यालय के लिए सरकारी वाहन से निकले थे, लेकिन मालनपुर कस्बे से निकलते ही इंडस्ट्रियल एरिया से गुजरते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.