ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ग्वालियर में भी संक्रमण (Gwalior corona cases )की रफ्तार तेज है, यहां ओमीक्रोन की एंट्री भी हो चुकी है, इसके बावजूद शिवराज सरकार के नेता और मंत्री गण लगातार लापरवाह बने हुए हैं. शहर में धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ मंत्रियों के कई कार्यक्रम हो रहा हैं, इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर (Minister Tomar on corona guidelines) से मीडिया ने सवाल किया तो उनका अजीबोगरीब जवाब सामने आया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीजेपी पार्टी का धेय रहा है कि सबसे पहले राष्ट्र उत्थान, उसके बाद दूसरा काम.
ग्वालियर में गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
गौरतलब है कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है, इस बीच जिले में ओमीक्रोन (Omicron First case in Gwalior) ने भी दस्तक दे दी है.चंडीगढ़ से ग्वालियर लौटे डीआरडीई के वैज्ञानिक काेराेना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना जांच में ओमिक्राेन की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घटों में कोरोना के 502 नए मरीज मिले हैं, ऐसे में प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां धरना-प्रदर्शन और अपनी नए नवेले नेता का जश्न मनाने से नहीं चूक रही हैं और इन प्रोग्रामों में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं, कोरोना गाइडलाइन (MP corona guideline) का मजाक उड़ाया जा रहा है.