ग्वालियर। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के मकसद से थाटीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अजाक्स नेताओं ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज में समरसता लाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस मौके पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक नारायण शेजवलकर ने संत रविदास के बताए रास्ते पर चलने की अपील की और उन्हें एक महान संत बताया.
सिद्धांत-मूल्य विहीन दल की यही स्थिति होती है, सिंधिया का कांग्रेस पर तंज
- बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को अर्पित किए पुष्प
सांसद सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस दौरान कार्यालय में लगी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित की. ग्वालियर में अजाक्स वह संस्था है जो अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी और अधिकारी वर्ग द्वारा संचालित है. यहां समय-समय पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं.