ग्वालियर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "अगले महीने निकलने वाली पांच जन आशीर्वाद यात्राएं पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी. यह यात्राएं 21 सितंबर तक खत्म हो जाएंगी. जबकि 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अर्धपन्ना प्रमुख को भी नई जिम्मेवारी सौंपी गई है. हर बूथ पर 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया है."
बीजेपी से जुड़ें ज्यादा से ज्यादा लोग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि आधुनिक राजनीति के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने जो सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. उसमें गरीब कल्याण और विकास की बातें प्रमुख है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "पहले हर साल एक जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन अब यह पांच यात्राएं निकली जाएंगी. गरीबों का कल्याण किस तरह से हो, प्रदेश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्यप्रदेश के मन में मोदी नाम से पार्टी की सदस्यता का अभियान शुरू किया है. जिसमें पार्टी का लक्ष्य है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने दल से जोड़ें. इसमें नए युवाओं को भी जोड़ने का लक्ष्य है."
कांग्रेस पर बोले वीडी शर्मा: वीडी शर्मा ने कहा कि "महीनों पहले 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर कांग्रेस कुछ भी कहे, लेकिन यह वही लोग कर सकते हैं, जिन्होंने प्रदेश में कुछ किया हो. हमारे कार्यकर्ता और प्रत्याशी सभी लोग आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. वह अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. हर पन्ना एवं अर्धपन्ना प्रमुख को भी जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर बूथ पर 51 फ़ीसदी वोट शेयर हासिल करें.