ETV Bharat / state

MP CD Politics अश्लील सीडी के मामले में अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भी एंट्री, देखें क्या बोले - विमान में टॉयलेट मामले में बोले सिंधिया

मध्यप्रदेश की राजनीति में आजकल अश्लील सीडी (MP CD Politics) को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. अब तक इस मामले में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और जीतू पटवारी आक्रामक रुख दिखा चुके हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में कूद चुके हैं. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी इस मामले एंट्री हो गई है.

MP CD Politics
अश्लील सीडी के मामले में अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भी एंट्री
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 4:29 PM IST

अश्लील सीडी के मामले में अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भी एंट्री

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सियासत में इस सप्ताह अश्लील सीडी कांड को लेकर बीजेपी व कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं. अब केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस मामले में कूद पड़े हैं. शनिवार को दो दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से जब बीजेपी व कांग्रेस के बीच अश्लील सीडी कांड को लेकर जारी बयानबाजी पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असली सीडी तो जनता के पास है. बता दें कि सीडी कांड को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में रोजाना बयानबाजी हो रही है. माना जा रहा है कि जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा, ये सीडी कांड और भी बढ़ेगा.

सीडी को लेकर खिंची हैं तलवारें : बता दें कि मध्यप्रदेश की सियासत में बीते 3 साल से समय-समय पर अश्लील सीडी को लेकर कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हो जाती हैं. भोपाल व इंदौर के चर्चित हनी ट्रेप कांड के बाद अश्लील सीडी को लेकर बीजेपी व कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर दबाव बनाने की राजनीति करते हैं. कुछ माह की खामोशी के बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने फिर से अश्लील सीडी को लेकर बयान दिया. उनका कहना है कि उनके पास अश्लील सीडी मौजूद है, जिसमें बीजेपी व आरएसएस के कई नेता हैं. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह को चुनौती दी. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गोविंद सिंह पर पलटवार किया. इस अश्लील सीडी में कौन-कौन नेता व कौन अफसर हैं, इसको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती हैं. लेकिन एक-दूसरे को चुनौती देने के बाद भी अश्लील सीडी का जिन्न अभी तक पोटली से बाहर नहीं आ सका है.

MP CD Politics में साध्वी प्रज्ञा सिंह की एंट्री, बोलीं-सुधर जाएं गोविंद सिंह वर्ना कहीं के नहीं रहेंगे, जल्द करूंगी खुलासे

विमान में टॉयलेट मामले में बोले सिंधिया : पत्रकारों से चर्चा के दौरान विमान में पेशाब करने और बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले पर केंद्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि इसमें अभी कार्रवाई हो रही है. इस कार्रवाई के समाप्त होते ही एक्शन तीव्र गति से लिया जाएगा. ग्वालियर व्यापार मेले के उद्घाटन में गुटबाजी को लेकर किए गए सवाल पर सिंधिया ने चुप्पी साध ली. मीडिया ने सवाल किया कि गुटबाजी के चलते मेले का उद्घाटन कार्यक्रम एक बार टल गया, इस सवाल पर सिंधिया बगैर जवाब दिए आगे बढ़ गए. आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले उद्घाटन करेंगे. लेकिन खास बात यह है सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नहीं आने के कारण 5 जनवरी को मेले का उद्घाटन निरस्त कर दिया गया था. आज भी मेले के उद्घाटन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नहीं आ रहे हैं.

अश्लील सीडी के मामले में अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भी एंट्री

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सियासत में इस सप्ताह अश्लील सीडी कांड को लेकर बीजेपी व कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं. अब केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस मामले में कूद पड़े हैं. शनिवार को दो दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से जब बीजेपी व कांग्रेस के बीच अश्लील सीडी कांड को लेकर जारी बयानबाजी पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असली सीडी तो जनता के पास है. बता दें कि सीडी कांड को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में रोजाना बयानबाजी हो रही है. माना जा रहा है कि जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा, ये सीडी कांड और भी बढ़ेगा.

सीडी को लेकर खिंची हैं तलवारें : बता दें कि मध्यप्रदेश की सियासत में बीते 3 साल से समय-समय पर अश्लील सीडी को लेकर कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हो जाती हैं. भोपाल व इंदौर के चर्चित हनी ट्रेप कांड के बाद अश्लील सीडी को लेकर बीजेपी व कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर दबाव बनाने की राजनीति करते हैं. कुछ माह की खामोशी के बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने फिर से अश्लील सीडी को लेकर बयान दिया. उनका कहना है कि उनके पास अश्लील सीडी मौजूद है, जिसमें बीजेपी व आरएसएस के कई नेता हैं. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह को चुनौती दी. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गोविंद सिंह पर पलटवार किया. इस अश्लील सीडी में कौन-कौन नेता व कौन अफसर हैं, इसको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती हैं. लेकिन एक-दूसरे को चुनौती देने के बाद भी अश्लील सीडी का जिन्न अभी तक पोटली से बाहर नहीं आ सका है.

MP CD Politics में साध्वी प्रज्ञा सिंह की एंट्री, बोलीं-सुधर जाएं गोविंद सिंह वर्ना कहीं के नहीं रहेंगे, जल्द करूंगी खुलासे

विमान में टॉयलेट मामले में बोले सिंधिया : पत्रकारों से चर्चा के दौरान विमान में पेशाब करने और बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले पर केंद्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि इसमें अभी कार्रवाई हो रही है. इस कार्रवाई के समाप्त होते ही एक्शन तीव्र गति से लिया जाएगा. ग्वालियर व्यापार मेले के उद्घाटन में गुटबाजी को लेकर किए गए सवाल पर सिंधिया ने चुप्पी साध ली. मीडिया ने सवाल किया कि गुटबाजी के चलते मेले का उद्घाटन कार्यक्रम एक बार टल गया, इस सवाल पर सिंधिया बगैर जवाब दिए आगे बढ़ गए. आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले उद्घाटन करेंगे. लेकिन खास बात यह है सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नहीं आने के कारण 5 जनवरी को मेले का उद्घाटन निरस्त कर दिया गया था. आज भी मेले के उद्घाटन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.