Gwalior Viral Video: शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बार फिर पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी पर उत्पात मचा कर जानलेवा हमले का आरोप लगा है. बीती रात दिनेश लोधी पर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 31 दिसंबर की रात दिनेश लोधी ने अपनी स्कॉर्पियो कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर ग्वालियर के जलालपुर गांव में रहने वाले रविंद्र यादव के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे वहां खड़े रविन्द्र और उनका मासूम भतीजा बाल-बाल बचा. फिलहाल घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिलसके बाद पुलिस ने पीड़िकत परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दिनेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रीतम के पुत्र गिरफ्तार: पीड़ित जिसकी एक्टिवा स्कूटी को कार से टक्कर मारने की वारदात हुई है, उनकी भी पारिवारिक पृष्ठभूमि अपराधों की ही है. यह मामला रंजिश आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही थी, इसलिए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी दिनेश लोधी को गिरफ्तार किया है.
गैंगस्टर का करीबी है विधायक पुत्र: भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी पर पहले से भी मामले दर्ज हैं. इसके अलावा विधायक पुत्र दिनेश लोधी, रविंद्र यादव और कुख्यात गैंगस्टर भगवानदास कमरिया का नजदीकी रिश्तेदार है, जिसकी करीब एक दशक पहले कुछ लोगों ने घर के बाहर गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
Also Read... |
प्रीतम सिंह लोधी पर भी दर्ज है कई मामले: गौरतलब है कि हाल ही में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवपुरी के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से प्रीतम सिंह लोधी चुनाव जीते हैं, वह भाजपा के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़े थे. प्रीतम सिंह लोधी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज थे, इनमें से कुछ अभी भी विचाराधीन है. वहीं उनके बेटों पर भी कई मामले चल रहे है.