ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: ग्वालियर को शिवराज की सौगात, 169 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व शिलान्यास - कमलनाथ सरकार की तरह पैसे के लिए नहीं रोते

मध्यप्रदेश के चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूरे प्रदेश में तूफानी दौरे कर रहे हैं.आज वह ग्वालियर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने 169 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्याय किया.

shivraj gift gwalior bhoomipujan foundation stone
ग्वालियर को शिवराज की सौगात, 169 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व शिलान्यास
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:50 PM IST

ग्वालियर को शिवराज की सौगात, 169 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व शिलान्यास

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर जनता को फिर से लुभाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा करोड़ों के विकास कार्य और लोकार्पण किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने 169 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर की पुरानी छावनी को नई तहसील बनाने की घोषणा की. कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित तमाम बीजेपी के नेता शामिल हुए.

Sehore Pride Day शिवराज ने दी 41 करोड़ की सौगात, जाने क्या है इस गिफ्ट के अंदर

कमलनाथ सरकार की तरह पैसे के लिए नहीं रोतेः अपनी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ की सरकार नहीं है जो हमेशा पैसे के लिए रोते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के लिए करोड़ों रुपए की सौगातों का पिटारा खोलते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने साडा क्षेत्र में बसे गांवों सहित अन्य समीपवर्ती गांव के निवासियों को लगभग 150 करोड़ 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं. वहीं साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायत की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार द्वारा जल निगम के माध्यम से स्वीकृत करोड़ों रुपए लागत की समूह नल जल योजना के मॉडल का अवलोकन किया. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर बांध, बीरपुर बांध, मामा का बांध और गिरवाई बांध के निर्माण का भूमि पूजन किया.

जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन सरकार करेगीः शिवराज चौहान ने अंचल के सबसे प्रसिद्ध कुलैथ मेला प्रशासकीय मेला घोषित करने के लिए मंच से ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन अब सरकार करेगी. बता दे ग्वालियर के कुलैथ गांव में ऐतिहासिक जगन्नाथ जी का मंदिर है. कहा जाता है कि पुरी में मौजूद जगन्नाथ जी की हूबहू प्रतिमा इस गांव में है. जगन्नाथ जी के समान ही यहां पर भी रथयात्रा निकाली जाती है. दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं. इसके साथ ही शिवराज कहा कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी भाइयों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सड़कों से लेकर पेयजल व्यवस्था और अन्य योजनाओं में उन्हें लाभ दिया जा रहा है.

CM Shivraj in Gwalior: विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल को करोड़ो की सौगात, एलिवेटेड रोड और अंतराज्यीय बस अड्डे का होगा भूमि पूजन

'शिवराज' को दिलाई शिवराज सिंह ने Bjp की सदस्यताः इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शिवराज की मौजूदगी में कांग्रेस के जनपद सदस्य ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जनपद सदस्य पहुंचे जिन्हें शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यता दिलाई. कल शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी में लगातार उनके पिता और खुद का अपमान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं. इसलिए आहत होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं. पार्टी छोड़ने के बाद आज शिवराज सिंह के समक्ष जाकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. गौरतलब है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें खुद सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित तमाम बीजेपी के नेता शामिल हुए.

ग्वालियर को शिवराज की सौगात, 169 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व शिलान्यास

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर जनता को फिर से लुभाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा करोड़ों के विकास कार्य और लोकार्पण किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने 169 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर की पुरानी छावनी को नई तहसील बनाने की घोषणा की. कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित तमाम बीजेपी के नेता शामिल हुए.

Sehore Pride Day शिवराज ने दी 41 करोड़ की सौगात, जाने क्या है इस गिफ्ट के अंदर

कमलनाथ सरकार की तरह पैसे के लिए नहीं रोतेः अपनी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ की सरकार नहीं है जो हमेशा पैसे के लिए रोते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के लिए करोड़ों रुपए की सौगातों का पिटारा खोलते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने साडा क्षेत्र में बसे गांवों सहित अन्य समीपवर्ती गांव के निवासियों को लगभग 150 करोड़ 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं. वहीं साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायत की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार द्वारा जल निगम के माध्यम से स्वीकृत करोड़ों रुपए लागत की समूह नल जल योजना के मॉडल का अवलोकन किया. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर बांध, बीरपुर बांध, मामा का बांध और गिरवाई बांध के निर्माण का भूमि पूजन किया.

जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन सरकार करेगीः शिवराज चौहान ने अंचल के सबसे प्रसिद्ध कुलैथ मेला प्रशासकीय मेला घोषित करने के लिए मंच से ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन अब सरकार करेगी. बता दे ग्वालियर के कुलैथ गांव में ऐतिहासिक जगन्नाथ जी का मंदिर है. कहा जाता है कि पुरी में मौजूद जगन्नाथ जी की हूबहू प्रतिमा इस गांव में है. जगन्नाथ जी के समान ही यहां पर भी रथयात्रा निकाली जाती है. दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं. इसके साथ ही शिवराज कहा कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी भाइयों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सड़कों से लेकर पेयजल व्यवस्था और अन्य योजनाओं में उन्हें लाभ दिया जा रहा है.

CM Shivraj in Gwalior: विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल को करोड़ो की सौगात, एलिवेटेड रोड और अंतराज्यीय बस अड्डे का होगा भूमि पूजन

'शिवराज' को दिलाई शिवराज सिंह ने Bjp की सदस्यताः इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शिवराज की मौजूदगी में कांग्रेस के जनपद सदस्य ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जनपद सदस्य पहुंचे जिन्हें शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यता दिलाई. कल शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी में लगातार उनके पिता और खुद का अपमान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं. इसलिए आहत होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं. पार्टी छोड़ने के बाद आज शिवराज सिंह के समक्ष जाकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. गौरतलब है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें खुद सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित तमाम बीजेपी के नेता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.