ग्वालियर। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है. मतदान की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि "निर्वाचन आयोग के निर्णय का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसी के साथ ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाने के दावे पर सिंधिया भी सिंधिया बयान दिया.
सिंधिया का दावा, एमपी में पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार: राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के दावे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं इस दुनिया में कोई भी राजनीति में ज्योतिष नहीं है. जनता का जो आशीर्वाद होगा. उसका पालन करना, उसे सिरमाथे लगाना हम सबका दायित्व है. सिंधिया ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, क्योंकि जिस तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब और देश के विकास का ध्यान रखा जा रहा है. उसको लेकर देशभर की जनता उन्हें समर्थन करती है. उम्मीद है कि इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आएंगे, तो मतदाता हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी.
चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान: आपको बता दें चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. वहीं तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. एमपी में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. वहीं अगर आपको बाकी के 4 राज्यों के बारे में बताएं तो छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो चरणों में इलेक्शन होंगे. 7 और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के साथ ही मिजोरम में भी 7 नवंबर को मतदान होंगे. इसके अलावा राजस्थान में भी एक चरण में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि पांचवा राज्य यानि की तेलंगाना में सबसे आखिर में 30 नवंबर को मतदान होंगे. पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.