मुरैना। शहर में दिन-दहाड़े बाल सम्प्रेषण गृह की दीवार तोड़कर 8 बाल अपचारी बालक फरार हो गए. पुलिस ने बाल अपचारी बालकों को पकड़ने के लिए शहर की नाकेबंदी करवा दी, लेकिन एक भी हाथ नहीं लगा. मामला मुरैना शहर की नैनागढ़ रोड स्थित बाल सम्प्रेषण गृह का है. भागने वाले बाल अपराधी मुरैना और भिंड जिले के बताए गए है. वे दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन मामलों में करीब डेढ़ साल से बंद थे. बाल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
बाल अपराधियों पर संगीन मामले: जानकारी के अनुसार, मुरैना की नैनागढ़ रोड स्थित बाल सम्प्रेषण गृह में दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन मामलों के बाल अपचारी बालक बंद हैं. इसमें अधिकतर बाल अपचारी बालक भिंड और मुरैना जिले के रहने वाले हैं. रविवार की शाम करीब 4:30 बजे 8 बाल अपराधी बाल सम्प्रेषण गृह के बाथरूम की दीवार तोड़कर भाग गए. देर शाम को बच्चों की गिनती हुई तब भागने वालों की जानकारी लगी. अधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही कोतवाली थाने का फोर्स और सीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए.
डेढ़ साल से बंद थे बाल अपराधी: पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बाल अपराधियों के संबंध में सम्प्रेषण गृह के कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस ने बाल अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर की नाकेबंदी करवा दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. पुलिस के अनुसार भागने वाले बाल अपराधियों में से 4 भिंड के तथा 4 मुरैना जिले के रहने वाले हैं. वे दुष्कर्म व हत्या जैसे संगीन मामलों में करीब डेढ़ साल से बंद थे. पुलिस बाल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.
Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बाथरूम की दीवार तोड़कर हुए फरार: बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक बृजराज शर्मा ने बताया कि, ''बाल अपराधियों के शयन कक्ष के बगल से बाथरूम बना हुआ है. उन्होंने बेड की पत्तियां निकालकर उससे बाथरूम की दीवार तोड़ दी. उन्होंने यह काम इतनी शीघ्रता से किया कि, किसी को कानो-कान खबर नहीं लगी. बाल अपराधी जिस जगह के रहने वाले हैं, वहां की पुलिस को सूचना भेज दी गई है. इसके साथ ही संबंधित बोर्ड व जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.''