ETV Bharat / state

चोरों ने शातिर तरीके से ATM से उड़ाए पैसे, 4 दिन बाद बैंक को लगी डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी की भनक - घटना CCTV में कैद

ग्वालियर में शातिर चोरों ने 16 जून को चोरी की वारदात को अंजात देते हुए करीब 1 लाख 59 हजार 500 रुपए चुरा लिए, लेकिन बैंक प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं हुई. मामला तब सामने आया जब एटीएम (ATM) से कैश का मिलान किया गया. चोरी की यह घटना CCTV में कैद हो गई.

Gwalior SBI
ग्वालियर एसबीआई
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:15 PM IST

ग्वालियर। शातिर बदमाशों ने एटीएम (ATM) से पैसे चुराने का नया तरीका निकला है. चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से करीब 1 लाख 59 हजार 500 रुपए चुरा लिए. चोरों ने वारदात के लिए इतना शातिर तरीका निकाला की बैंक को चार दिन तक भनक नहीं लगी. चोरी का मामला तब सामने आया जब एटीएम के कैश का मिलान किया गया. एसबीआइ (SBI) बैंक के प्रबंधन ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को की है. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर में चोरी

चोरी के बाद भी बैंक को नहीं लगी भनक

क्राइम ब्रांच के सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि एसबीआई ऑफिस में ऑटोमेटिक डिपॉजिट/विड्रॉल मशीन लगी है. 16 जून को चोरों ने अलग-अलग एटीएम से 16 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें से कुल 1 लाख 59 हजार 500 रुपए निकल गए. उस समय बैंक को पैसे चोरी होने की भनक तक नहीं लगी. 20 जून को जब कैश का मिलान किया गया, तो यह बात सामने आई की एटीएम से जो पैसे निकाले गए थे, वह किसी खाते से नहीं कटे. बैंक ने इसकी जांच की, तो शातिर तरीके से चोरी का मामला सामने आया. चोरी की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

ऐसे दिया गया चोरी की वारदात को अंजाम

जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने के लिए ये शातिर चोर कैश निकालने वाली नहीं, बल्कि कैश जमा करने वाली मशीन को निशाना बनाते थे. चोरों ने पहले एटीएम से पैसे निकाले. पैसे बाहर आने के बाद उन्होंने मशीन की ट्रे से पैसे नहीं लिए. मशीन में रखा पैसा जब वापस डिपॉजिट होने के लिए जाने लगा तब चोरों ने मशीन का शटर हाथ से रोक लिया. उसमें से चोरों ने कुछ पैसे ले लिया और कुछ छोड़ दिया, जो वापस जमा हो गए. वहीं, मशीन में पैसा जमा होने के बाद ट्राजेक्शन फेल बता दिया और खाते से पैसे नहीं कटे.

पुलिस चौकी से दो रायफल, 150 कारतूस चोरी! बाद में दूसरे कमरे में ही मिले, सवालों के घेरे में Police

'चोर हमेशा चोरी का पैटर्न बदले रहते हैं'

सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि चोर हमेशा चोरी का पैटर्न बदलते रहते हैं. जब तक लोग एक तरीके को समझते हैं, वह दूसरा तरीका अपना लेते हैं. इस तरह की ठगी से बचने के लिए सभी को अलर्ट रहना होगा. जैसे कि अपने कोई भी दस्तावेज किसी को न दें क्योंकि इसका उपयोग फेक अकाउंट खोलने और सिम कार्ड लेने में हो सकता है. साथ ही अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल किसी से शेयर न करें.

ग्वालियर। शातिर बदमाशों ने एटीएम (ATM) से पैसे चुराने का नया तरीका निकला है. चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से करीब 1 लाख 59 हजार 500 रुपए चुरा लिए. चोरों ने वारदात के लिए इतना शातिर तरीका निकाला की बैंक को चार दिन तक भनक नहीं लगी. चोरी का मामला तब सामने आया जब एटीएम के कैश का मिलान किया गया. एसबीआइ (SBI) बैंक के प्रबंधन ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को की है. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर में चोरी

चोरी के बाद भी बैंक को नहीं लगी भनक

क्राइम ब्रांच के सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि एसबीआई ऑफिस में ऑटोमेटिक डिपॉजिट/विड्रॉल मशीन लगी है. 16 जून को चोरों ने अलग-अलग एटीएम से 16 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें से कुल 1 लाख 59 हजार 500 रुपए निकल गए. उस समय बैंक को पैसे चोरी होने की भनक तक नहीं लगी. 20 जून को जब कैश का मिलान किया गया, तो यह बात सामने आई की एटीएम से जो पैसे निकाले गए थे, वह किसी खाते से नहीं कटे. बैंक ने इसकी जांच की, तो शातिर तरीके से चोरी का मामला सामने आया. चोरी की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

ऐसे दिया गया चोरी की वारदात को अंजाम

जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने के लिए ये शातिर चोर कैश निकालने वाली नहीं, बल्कि कैश जमा करने वाली मशीन को निशाना बनाते थे. चोरों ने पहले एटीएम से पैसे निकाले. पैसे बाहर आने के बाद उन्होंने मशीन की ट्रे से पैसे नहीं लिए. मशीन में रखा पैसा जब वापस डिपॉजिट होने के लिए जाने लगा तब चोरों ने मशीन का शटर हाथ से रोक लिया. उसमें से चोरों ने कुछ पैसे ले लिया और कुछ छोड़ दिया, जो वापस जमा हो गए. वहीं, मशीन में पैसा जमा होने के बाद ट्राजेक्शन फेल बता दिया और खाते से पैसे नहीं कटे.

पुलिस चौकी से दो रायफल, 150 कारतूस चोरी! बाद में दूसरे कमरे में ही मिले, सवालों के घेरे में Police

'चोर हमेशा चोरी का पैटर्न बदले रहते हैं'

सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि चोर हमेशा चोरी का पैटर्न बदलते रहते हैं. जब तक लोग एक तरीके को समझते हैं, वह दूसरा तरीका अपना लेते हैं. इस तरह की ठगी से बचने के लिए सभी को अलर्ट रहना होगा. जैसे कि अपने कोई भी दस्तावेज किसी को न दें क्योंकि इसका उपयोग फेक अकाउंट खोलने और सिम कार्ड लेने में हो सकता है. साथ ही अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल किसी से शेयर न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.