ग्वालियर। जिले में एक युवती से दोस्ती कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसमें ग्वालियर के एक युवक ने पहले दिल्ली की एक युवती से दोस्ती की, फिर उसे ग्वालियर बुलाकर होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इंदरगंज पुलिस थाने में दिल्ली निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि पिछले साल दिल्ली से अपनी सहेली के पास वो ग्वालियर आई थी. इसी दौरान किले पर युवक से उसकी दोस्ती हुई. युवक ने अपना नाम शैंकी बताया था. दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार हो गया. बीते साल फरवरी में शैंकी उसे ग्वालियर के होटल सिटी प्लाजा लाया था. जहां युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
होश में आने के बाद युवक ने युवती से शादी करने का वादा भी किया, लेकिन उसे अब तक वो बेवकूफ बनाता रहा. वहीं युवती ने शैंकी के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि शैंकी का असली नाम फैजल खान है, जो शादी का वादा कर बाद में मुकर गया. वहीं अब युवती को चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे रहा है.