ग्वालियर।(Gwalior)। शनिवार को दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम की बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ट्वीट किया था. जिसको लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है.दरअसल इस बैठक में स्थानीय विधायकों की जगह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD और PA पुरुषोत्तम पाराशर अफसरों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं.जिसपर कांग्रेस रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि बैठक में मंत्री के पीए तो नजर आ रहे हैं लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिति गायब है. इसका जवाब कौन देगा.
-
दिल्ली से आए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, ग्वालियर जिला कलेक्टर , नगर निगम आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास व विस्तार, ग्वालियर के पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई| pic.twitter.com/bzWpYKjyWF
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली से आए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, ग्वालियर जिला कलेक्टर , नगर निगम आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास व विस्तार, ग्वालियर के पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई| pic.twitter.com/bzWpYKjyWF
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) July 24, 2021दिल्ली से आए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, ग्वालियर जिला कलेक्टर , नगर निगम आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास व विस्तार, ग्वालियर के पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई| pic.twitter.com/bzWpYKjyWF
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) July 24, 2021
गवालियर में विकास कार्यों की बैठक और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बैठक से गायब स्थानीय विधायक
ग्वालियर में विकास कार्यों की बैठक और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों के साथ बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD और PA पुरुषोत्तम पाराशर के अफसरों को निर्देश देने पर कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. ठक में स्थानीय विधायकों की जगह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के OSD और PA पुरुषोत्तम पाराशर अफसरों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं
महाकाल की शाही सवारी 3 बजे, श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं, दर्शन के लिए मंदिर FREE FOR ALL
कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ली चुटकी
कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने प्रद्युम्न सिंह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ग्वालियर के विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्युम्न तोमर, कलेक्टर, निगमायुक्त को निर्देश देते सिंधिया के PA पुरुषोत्तम पाराशर तक मौजूद हैं, लेकिन ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि गायब हैं.शनिवार को दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ग्वालियर आई थी. उनके साथ बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अधिकारियों, कलेक्टर ग्वालियर, नगर निगम आयुक्त ग्वालियर सहित समस्त अफसरों के साथ ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास को लेकर बैठक कर चर्चा की गई.
-
ग्वालियर के विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्यूमन तोमर ,कलेक्टर , निगम आयुक्त के साथ ,अन्य अधिकारियों को निर्देश देते सिंधिया जी के पीए पुरूषोत्तम पाराशर जी तक मौजूद…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि ग़ायब…? https://t.co/BKqJPqi68x
">ग्वालियर के विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्यूमन तोमर ,कलेक्टर , निगम आयुक्त के साथ ,अन्य अधिकारियों को निर्देश देते सिंधिया जी के पीए पुरूषोत्तम पाराशर जी तक मौजूद…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 24, 2021
लेकिन ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि ग़ायब…? https://t.co/BKqJPqi68xग्वालियर के विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्यूमन तोमर ,कलेक्टर , निगम आयुक्त के साथ ,अन्य अधिकारियों को निर्देश देते सिंधिया जी के पीए पुरूषोत्तम पाराशर जी तक मौजूद…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 24, 2021
लेकिन ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि ग़ायब…? https://t.co/BKqJPqi68x
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के ट्वीट से उठा विवाद
मंत्री ने ट्वीट के साथ बैठक के कुछ फोटो भी अपलोड किए थे. इसी ट्वीट के बाद बवाल मचा है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने उनके इसी ट्वीट को रीट्वीट किया और बैठक के फोटो में कलेक्टर के पास बैठे दिख रहे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के OSD और PA पुरुषोत्तम पाराशर पर कमेंट किया है.