ग्वालियर। प्रदेश में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर काफी चर्चाएं होती है लेकिन आज भी बदमाश बेखौफ होकर बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दी. वहीं छेड़छाड़ से दुखी पिता ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पिता को पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
गिरवाई थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि गिरवाई थाना क्षेत्र के निचला पुरा की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा अपने कमरे में पिता व छोटी बहन के साथ सो रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला मोनू नाम का युवक उठकर घर के अंदर पहुंच गया और सो रही छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा. गलत हरकत का अहसास होते ही छात्रा चिल्लाई तो उसके पिता और बहन की नींद खुल गई. इस बीच आरोपी मौके से भाग निकला. शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए. घटना के बाद से बेइज्जती से आहत छात्रा के पिता ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.
आग लगने का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर आग से झुलसे छात्रा के पिता को उपचार के लिए जयरोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस वारदात की शिकार छात्रा थाने जा पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.