ग्वालियर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर परंपरागत तरीके से ग्वालियर (Gwalior) में स्वाधीनता दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया गया था, जहां जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Minister Tulsiram Silavat) ने ध्वजारोहण किया. ठीक सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान पर झंडावंदन किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान में सामूहिक रूप से सभी ने हिस्सा लिया. इस मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
मंत्री ने पुलिस परेड की ली सलामी
ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने परेड की सलामी ली एवं पुलिस जवानों की परेड का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया. उन्होंने अपने संदेश वाचन में कहा कि किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है, और सरकार प्रदेश को विकास की ओर ले जाने में तत्पर है.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में विभिन्न विकास कार्यों को गति ही दी जा रही है. कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी मौजूद थे. यह दूसरा मौका है जब कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों और छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके. कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.