ग्वालियर| प्रदेश सरकार के आदेश पर मिलावट को लेकर प्रशासन इस समय मिलावटखोरों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने में लगा हुआ है. इसी के चलते ग्वालियर कलेक्टर ने नकली दूध का कारोबार करने वाले एक मिलावटखोर पर तीन महीने की रासुका की कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
ग्वालियर कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह जिला प्रशासन को धन्यवाद देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर और एसपी को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है.
मुरैना में मिलावट को लेकर बीजेपी नेता पर मामला दर्ज होने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा जो व्यक्ति प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसको किसी भी तरह से नहीं बख्शा जाएगा. चाहे वो मंत्री का रिश्तेदार हो या फिर किसी दल के नेता का पदाधिकारी. मंत्री का कहना है कि इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सख्त है लगातार ऐसे ही मिलावट खोरों पर कार्रवाई जारी रहेगी.