ग्वालियर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ग्वालियर के इस्लाम पुरा इलाके में पहुंचे. यहां स्थानीय निवासियों ने उनसे लंबे समय से नालियां साफ न होने की शिकायत की, जिसके बाद तोमर ने खुद ही हाथ में फावड़ा उठा लिया और नाली की सफाई करने लगे.
जब मंत्री जी के द्वारा नाली साफ करने की जानकारी निगम के अमले को लगी, तो वो भी आनन- फानन में मौके पर पहुंचे. मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने नगर निगम को अपने विधानसभा क्षेत्र में साफ- सफाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 30 दिन में पूरी सफाई हो जानी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वो किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन पहले 40 साल पर नगर निगम में बीजेपी काबिज है. साफ सफाई का काम नगर निगम का है, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. इसलिए उन्हें खुद उतरना पड़ा.