ग्वालियर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का सफाई अभियान चौथे दिन भी जारी रहा. आज प्रद्युम्न सिंह ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई की, उसके बाद उन्होंने शौचालय की सफाई भी की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत क्या है, ये सबके सामने है. बाहर से आने वाले व्यक्ति के लिए स्टेशन पर साफ-सफाई जरूरी है. उन्होंने लोगों से रेलवे स्टेशन और परिसर को साफ रखने की अपील की.
जारी है सफाई अभियान
गौरतलब है कि मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पिछले 4 दिन से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान में जुटे हुए हैं. हालांकि ग्वालियर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की अधिकारियों के साथ बैठक कर, शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही साफ-सफाई के संसाधन करने के लिए 24 करोड़ रुपए की राशि ग्वालियर नगर निगम को देने की बात कही.