ग्वालियर। शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने घटिया चावल बांटे जाने पर गोलमोल जवाब दिया है. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि ये चावल कांग्रेस के शासनकाल में खरीदा गया होगा, जो खराब हो गया. जब मंत्री प्रद्युमन सिंह से पूछा गया कि कमलनाथ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री आप थे, तो उन्होंने कहा कि उस समय कमलनाथ जी पूरे तरीके से सर्वेसर्वा थे और पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी.
घटिया चावल के संबंध में उन्होंने कहाक कि ये चावल किसी भी कीमत पर आम जनता को नहीं बांटी जानी चाहिए, इसे तत्काल बंद होना चाहिए.
ये भी पढ़े- घटिया चावल बांटे जाने के मामले पर बोले सिंधिया, कहा- दोषियों पर करेंगे कठोर कार्रवाई
शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कमलनाथ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री थे. ये घटिया चावल बांटे जाने का मामला भी उन्हीं के पास था, लेकिन वह इस मामले में पूरी तरह से गोल-मोल जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि घटिया चावल वितरण के मामले में आर्थिक गड़बड़ी भी सामने आई है. बताया जाता है कि, इस पूरे मामले में अफसर और धान मिलर्स की सांठगांठ से घटिया चावल उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा था. इसके लिए केंद्र सरकार के एक नियम की आड़ ली जा रही थी, वहीं पूरे मामले की जांच का जिम्मा जिस अधिकारी को दिया गया, उसको लेकर भी सवाल खड़े होने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी है, जबकि कांग्रेस इस मामले में सीबीआई जांच चाहती है.