ग्वालियर। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने नानी बनने की खुशी में जमकर ठुमके लगाए. मंत्री ने अपने बंगले पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सभी परिचितों को आमंत्रित किया गया. इस दौरान इमरती देवी न सिर्फ बधाई गीत गाती नजर आईं, बल्कि नानी बनने की खुशी में जमकर ठुमके भी लगाए.
इमरती देवी का कहना है कि बेटों से कहीं अधिक अच्छी बेटियां होती हैं. इसीलिए वो अपील करती हैं कि, जब भी किसी के घर में बेटी जन्म ले उस मौके पर उत्सव जरूर मनाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी होने पर एक दिन नहीं बल्कि जब तक उसका पहला जन्मदिन ना आ जाए, तब तक घर में आयोजन होते रहने चाहिए.
बता दें कि मंत्री इमरती देवी का आज सुबह से डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें वे फिल्मी गाने 'मुझको राणा जी माफ करना' पर नाचती हुई नजर आ रही हैं. इस पर मंत्री इमरती देवी का कहना है कि वो जब घर के बाहर होती हैं, तो प्रदेश की मंत्री होती हैं. लेकिन जब राजनीतिक क्षेत्र से दूर अपने घर वापस आती हैं तो वो किसी की पत्नी, किसी की बेटी, किसी की बहू और किसी की मां भी होती हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक जिम्मेदारियां निभाने के साथ- साथ परिवार के कर्तव्य निभाना भी उनकी जिम्मेदारी है.