ग्वालियर। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी की सरकार ने प्रदेश को खोखला कर दिया है, आज प्रदेश का खजाना खाली है और कर्ज है. इसीलिए समस्याओं के निराकरण में कमलनाथ सरकार को परेशानी खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार ने ऐसा कोई विभाग नहीं छोड़ा है. जिसे लूटा न हो. उन्होंने लूटने के मामले में कुख्यात लुटेरे मोहम्मद गजनवी को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा मंत्री गोविंद सिंह ने सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर तीन अफसरों को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं.
गोविंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे उठापटक पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. गोविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. वन मंत्री उमंग सिंघार के बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह जहां राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता हैं तो वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार भी प्रदेश के बड़े नेताओं में से एक है. इसलिए वे किसी भी नेता के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
गुना की गढ़ा नागरिक सहकारी बैंक के मैनेजर जितेन्द्र शर्मा की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता अभय खरे, सहकारिता निरीक्षक राधे लाल जाटव और अंकेक्षण अधिकारी रमेश शर्मा को निलंबित कर दिया है. प्रारंभिक जांच में इन तीनों सहकारिता अफसरों के खिलाफ रिश्वत मांगने के सबूत मिले थे. फिलहाल इन्हें निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं.