ग्वालियर। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा द्वारा गृहमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा है कि 'शेरा भाई तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी किसी को कुछ नहीं मिला. मेरी उनको व्यक्तिगत सलाह है कि, वो उछल कूद ना करें'.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, शेरा एक अच्छे परिवार से आते हैं. इसलिए शांत होकर सही समय का इंतजार करें. वह भी 30 साल से पार्टी में है, लेकिन कभी भी किसी पद की लालसा जाहिर नहीं की. इसलिए शेरा को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. समय के साथ सबकुछ मिलता जाता है.
कांग्रेस विधायकों को किया गया था अगवा
वही विधायकों को बंधक बनाए जाने के सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग विधायकों अगवा करके ले गए थे. वो वापस आने पर सच्चाई इसलिए बयां नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अभी भी दहशत में हैं. गोविंद सिंह का कहना है कि, इसलिए विधायक मीडिया के सामने कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं. उनके पास जानकारी है कि विधायकों के साथ अभद्रता भी की गई. हमारे विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई है, उनके साथ मारपीट की गई है और उनको प्रताड़ित किया गया है.