ग्वालियर। दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने मोहनगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया है, क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासाी मजदूरों को जो खाना दिया जा रहा है, मजदूर उसमें कीड़े मिलने की शिकायत कर रहे हैं. जब इसकी शिकायत क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूरों ने जनपद सदस्य एकता तिवारी से की तो उन्होंने इस मामले को एसडीएम के सामने रखा.
एसडीएम ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए महिला जनप्रतिनिधि को ये नसीहत देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को जनपद सदस्य अपने घर से खाना पहुंचाए. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें कीड़े निकल रहे हैं. मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि अच्छा खाना खिलाया जाए, ताकि वो अपना पेट भर सकें.
वहीं मामले में एडीएम ने कहा कि गर्मी के सीजन में इस प्रकार की शिकायतें आती रहती है. इसलिए क्वॉरेंटाइन में सेंटर में रहे मजदूरों को अच्छा खाना दिया जाएगा इसके लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.