ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का पहला लॉकडाउन रविवार को रहा. इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन लॉकडाउन के लिए 12 स्पेशल टीम बनाई है, हर टीम को अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. लॉकडाउन के लिए लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह बेवजह घर से ना निकले. अगर कोई जरूरी काम है तभी घर से निकलें.
व्यापार मेला के दुकानदारों को छूट
लॉकडाउन में ग्वालियर व्यापार मेला के दुकानदारों को छूट रहेगी. वह अपना सामान शिफ्ट करने के लिए व्यापारी बाहर जा सकेंगे. कलेक्टर ने कोरोना के चलते 28 मार्च तक मेला ग्राउंड को खाली करने के आदेश दिए हैं. यही वजह है कि दुकानदार मेले से दुकानों को खाली कर कर अपने घर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर: लॉकडाउन के दौरान खोली दुकान, दुकानदार पर हुई कार्रवाई
भीड़-भाड़ इकट्ठा करते हुए न खेलें होली
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को टोटल लोकडाउन करने के आदेश दिए थे, लेकिन होली का त्योहार देखते हुए कलेक्टर ने लोगों के लिए कुछ राहत दे दी है. कलेक्टर ने कहा है कि होली के त्योहार पर लोगों को होली मना सकते हैं, लेकिन वह भीड़ भाड़ इकट्ठे ना करें.