ग्वालियर। जिले के गजरा राजा मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर के बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए, शासकीय अशासकीय नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की तीन टीमें बनाने की सलाह दी है. ताकि आने वाले दिनों में चिकित्सकों की कमी महसूस ना हो, उसके लिए टीम को 14 दिन के लिए आइसोलेशन पर रखना पड़ेगा.
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए कहा है कि तीन टीमें बनाने के पीछे का मकसद ये रहेगा कि 2 टीमें अल्टरनेट डे 14 दिन तक काम करेंगी. वहीं तीसरी टीम 14 दिन अपने घरों में आइसोलेशन में रहेंगी. उनका कहना है कि डॉक्टर्स सबसे ज्यादा मरीजों के संपर्क में आते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अगर पहली और दूसरी टीम के किसी भी सदस्य को संक्रमण होता है तो पूरी टीम को आइसोलेट करना पड़ेगा, वहीं तीसरी टीम उस दौरान काम कर सकती है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी और कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए हमेशा डॉक्टर उपलब्ध हो, इसके लिए अभी से व्यवस्था बनाए जाना जरूरी है.