ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने तीन चरणों में लॉकडाउन घोषित किया था, जिसमें दो चरणों में सारी दुकाने बंद थी, वही तीसरे चरण में सरकार ने कुछ रियायत देते हुए कुछ जरूरी दुकानें के साथ शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया था, जिसमें ग्रीन और ऑरेंज जोन में अन्य दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी खोली गई, जिसके चलते जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुली हैं मदिरा प्रेमी वहां पहुंच रहे हैं.
जिले में पिछले सवा महीने से लॉकडाउन के कारण बंद देसी और विदेशी मदिरा की दुकानें आखिरकार रेड जोन ग्वालियर के नगर निगम सीमा के बाहर खुल गई हैं और सुरा प्रेमी शहर की सीमा को लांघकर देहात की ओर अपना शौक पूरा करने के लिए भाग रहे हैं.
वही राज्य सरकार ने रेड जोन के जिलों में गांव और नगर निगम सीमा के बाहर की देसी-विदेशी मदिरा की दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं और इस क्रम में ग्वालियर के देहात इलाके में जैसे ही शराब दुकानें खुलने की खबर लोगों को लगी, वह अपने-अपने साधनों से शराब दुकानों पर पहुंचने लगे हैं.
वही झंडा पुरा स्थित देसी शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते हुए दिखा, हालांकि इन दुकानों पर दिल्ली और पंजाब की तरह भीड़ नहीं थी, लेकिन अभी कम लोगों को दुकानें खोलने के बारे में जानकारी लगी है और आने वाले एक-दो दिनों में भी इन दुकानों पर पुलिस व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है.
बता दें की ग्वालियर रेड जोन में होने के बाद भी दो भागों में बांटा गया है, जिसके चलते संवेदनशील इलाकों को छोड़कर अन्य जगहों पर शराब की दुकानें खोली गई हैं.