ग्वालियर| कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर्मचारियों की एक घिनौनी करतूत सामने आई है. शहर के कलेक्ट्रेट ऑफिस में अधिकारियों के द्वारा पोर्न वीडियो देखने के सबूत मिले हैं. जिसके चलते कलेक्टर ने छह अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है.
इसका पता तब चला जब कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही विभागीय समन्वय बैठक के बीच से कलेक्टर ने लोकसेवा प्रबंधक, एनआईसी प्रभारी और कार्यालय अधीक्षक को विभागों के कंप्यूटरों की जांच करने के लिए भेज दिया. सदस्यों की टीम ने जब कार्यालय में पहुंचकर कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को चेक किया तो उसमें पोर्न साइट्स, यूट्यूब, हॉटस्टार देखे जाने का पता लगा.
कलेक्ट्रेट के कई विभागों में बड़ी संख्या में कंप्यूटर लगे हैं. जब इन कंप्यूटरों की जांच की गई और आईपी एड्रेस को चेक किया गया तो कंप्यूटर में पोर्न मूवीज की साइट्स खुली मिली हैं. एसडीएम ने लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.