ETV Bharat / state

ग्वालियर चंबल संभाग में औसत से 225 मिलीमीटर कम दर्ज की गई बारिश

मानसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है, अभी भी ग्वालियर चंबल संभाग में मानसून का कोटा पूरा नहीं हो पाया है. ग्वालियर- चंबल संभाग में सामान्य बारिश का आंकड़ा करीब 225 मिलीमीटर कम है. बारिश नहीं होने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Fierce heat in Gwalior Chambal division
ग्वालियर चंबल संभाग में भीषण गर्मी
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:00 PM IST

ग्वालियर। एक ओर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद तबाही मची है, तो वहीं दूसरी ओर ग्वालियर- चंबल संभाग में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है, लेकिन ग्वालियर में अभी भी मानसून का कोटा पूरा नहीं हो पाया है. ग्वालियर- चंबल संभाग में सामान्य बारिश का आंकड़ा करीब 225 मिलीमीटर पीछे है.

ग्वालियर चंबल संभाग में भीषण गर्मी


ग्वालियर चंबल में कम बारिश
ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही थी. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया था, लेकिन ग्वालियर- चंबल संभाग के कई जिले अभी भी औसत बारिश से काफी पीछे हैं. ग्वालियर में सिर्फ 435 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि अभी तक 660 मिलीमीटर बारिश हो जाना चाहिए थी. ग्वालियर चारों तरफ पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है, हरियाली की कमी और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ट्रफ लाइन कई बार ग्वालियर के ऊपर से गुजरी, लेकिन बारिश के रूप में तब्दील नहीं हो सकी.


ग्वालियर में पारा पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस
इधर पिछले चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पारा इन दिनों 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया जा रहा है. जिससे लोगों को दिन के साथ ही रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान का कहना है कि, अभी आने वाले दिनों में ऐसी ही गर्मी पड़ने के आसार हैं. हालांकि बंगाल की खाड़ी में अब एक मात्र सिस्टम बन रहा है, जिसकी वजह से 23-24 सितंबर तक ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश होने की संभावना है.

ग्वालियर। एक ओर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद तबाही मची है, तो वहीं दूसरी ओर ग्वालियर- चंबल संभाग में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है, लेकिन ग्वालियर में अभी भी मानसून का कोटा पूरा नहीं हो पाया है. ग्वालियर- चंबल संभाग में सामान्य बारिश का आंकड़ा करीब 225 मिलीमीटर पीछे है.

ग्वालियर चंबल संभाग में भीषण गर्मी


ग्वालियर चंबल में कम बारिश
ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही थी. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया था, लेकिन ग्वालियर- चंबल संभाग के कई जिले अभी भी औसत बारिश से काफी पीछे हैं. ग्वालियर में सिर्फ 435 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि अभी तक 660 मिलीमीटर बारिश हो जाना चाहिए थी. ग्वालियर चारों तरफ पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है, हरियाली की कमी और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ट्रफ लाइन कई बार ग्वालियर के ऊपर से गुजरी, लेकिन बारिश के रूप में तब्दील नहीं हो सकी.


ग्वालियर में पारा पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस
इधर पिछले चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पारा इन दिनों 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया जा रहा है. जिससे लोगों को दिन के साथ ही रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान का कहना है कि, अभी आने वाले दिनों में ऐसी ही गर्मी पड़ने के आसार हैं. हालांकि बंगाल की खाड़ी में अब एक मात्र सिस्टम बन रहा है, जिसकी वजह से 23-24 सितंबर तक ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.