ग्वालियर। ट्रेनों में बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए अब रेलवे आरपीएफ अफसरों को एक नई जिम्मेदारी देने जा रही है. इसके तहत आरपीएफ अफसरों को तीन-तीन ट्रेनें गोद दी जाएंगी. ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इन अफसरों की होगी. ट्रेनों में अगर चेन पुलिंग, चेन स्नेचिंग, लूटपाट और चोरी की घटनाएं होती हैं तो यह इन्हीं अधिकारियों की जवाबदेही होगी.
ट्रेनों में हो रही लूटपाट और चोरी की तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के तहत अब ट्रेनों में वारदातों को रोकने के लिए आरपीएफ ट्रेनों को गोद लेंगे. घटना के बाद पीड़ित की कितनी और कैसी मदद की गई है यह भी देखा जाएगा. यदि पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट नहीं हुआ, तो ट्रेन गोद लेने वाले अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्रेन गोद लेने वाले आरपीएफ अफसरों का नाम और मोबाइल नंबर ट्रेन में चलित स्टाफ के पास मौजूद रहेगा. अगर कोई घटना होती है तो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शिकायत की जा सकती है.