ग्वालियर। शहर में अपहरण की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. सोमवार को माधौगंज थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों छात्र वीसी छात्रावास के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल अभी किडैनपर्स ने छात्रों के परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया है. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं शहरी इलाके में अचानक हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है.