ETV Bharat / state

Kanhaiya Kumar in MP: कन्हैया कुमार का तंज, BJP को बताया अभिनेताओं की पार्टी, बोले- पीएम मोदी हैं मुखिया - कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला

पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी एमपी चुनाव में बराबर देखने को मिल रहा है. वहीं रविवार को एमपी दौरे पर आए कन्हैया कुमार ने प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

Kanhaiya Kumar in MP
कन्हैया कुमार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 10:35 PM IST

कन्हैया कुमार का बयान

ग्वालियर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को नौटंकी बाजों की सरकार बताया है. जो जनता को झूठे वादों में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करती रही है. कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करती रही है, लेकिन अब उसके पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर को एक बेहतरीन एक्टर बताया है. उनका मानना है कि पूरी बीजेपी ही अभिनेताओं की पार्टी है. जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. यदि पीएम मोदी को ऊर्जा मंत्री तोमर के बारे में पता लगेगा तो वह उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे, क्योंकि वे ही अभी तक अपने को सबसे बेहतर अभिनेता मानते हैं.

अपना और परिवार वालों का बीजेपी ने किया विकास: कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में इंटक मैदान में सभा लेने आए कन्हैया कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में घोटालेबाजों की सरकार है. एक से बढ़कर एक घोटाले यहां प्रवेश परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं तक होते रहे हैं. कमीशन खोरी में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा बदनाम है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर सिर्फ अपना और परिवार का विकास किया है. जबकि आम लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर खरी नहीं उतरती है, तो जनता के पास फिर 5 साल बाद मौका आएगा. तब वो कांग्रेस के लोगों से उनका रिपोर्ट कार्ड मांग सकते हैं.

यहां पढ़ें...

गाली देने वालों के पूर्वज कांग्रेस से ही: कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि हम विधायकों को पेंशन का लाभ दे रहे हैं, तो सरकारी कर्मचारियों को क्यों नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है. जिसका आम मतदाता हिसाब मांगने के लिए स्वतंत्र है. कांग्रेस नेता कन्हैया को करने कहा कि जो लोग कांग्रेस को गाली देते हैं. उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. क्योंकि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है और गाली देने वालों के पूर्वज इसी पार्टी का हिस्सा रहे हैं.

कन्हैया कुमार का बयान

ग्वालियर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को नौटंकी बाजों की सरकार बताया है. जो जनता को झूठे वादों में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करती रही है. कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करती रही है, लेकिन अब उसके पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर को एक बेहतरीन एक्टर बताया है. उनका मानना है कि पूरी बीजेपी ही अभिनेताओं की पार्टी है. जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. यदि पीएम मोदी को ऊर्जा मंत्री तोमर के बारे में पता लगेगा तो वह उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे, क्योंकि वे ही अभी तक अपने को सबसे बेहतर अभिनेता मानते हैं.

अपना और परिवार वालों का बीजेपी ने किया विकास: कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में इंटक मैदान में सभा लेने आए कन्हैया कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में घोटालेबाजों की सरकार है. एक से बढ़कर एक घोटाले यहां प्रवेश परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं तक होते रहे हैं. कमीशन खोरी में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा बदनाम है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर सिर्फ अपना और परिवार का विकास किया है. जबकि आम लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर खरी नहीं उतरती है, तो जनता के पास फिर 5 साल बाद मौका आएगा. तब वो कांग्रेस के लोगों से उनका रिपोर्ट कार्ड मांग सकते हैं.

यहां पढ़ें...

गाली देने वालों के पूर्वज कांग्रेस से ही: कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि हम विधायकों को पेंशन का लाभ दे रहे हैं, तो सरकारी कर्मचारियों को क्यों नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है. जिसका आम मतदाता हिसाब मांगने के लिए स्वतंत्र है. कांग्रेस नेता कन्हैया को करने कहा कि जो लोग कांग्रेस को गाली देते हैं. उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. क्योंकि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है और गाली देने वालों के पूर्वज इसी पार्टी का हिस्सा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.