ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के चचेरे भाई-भाभी की हत्या का ग्वालियर कनेक्शन, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 4:22 PM IST

ग्रेटर नोएडा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. इस केस की तहकीकात करने के लिए नोएडा पुलिस ने ग्वालियर में कार्रवाई शुरू कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

former cm kamalnath brother murder case
कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या

ग्वालियर। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या का मामले सामने आया है. इस केस में नोएडा पुलिस ने ग्वालियर से दो लोगों को हिरासत में लिया है. कमलनाथ के चचेरे भाई नगेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू सेक्टर के आई 24 मकान में रहते थे. दंपति की लाश उनके ही घर में मिली है.

ग्वालियर में नोएडा पुलिस की कार्रवाई

छापा मारने नोएडा से पहुंची पुलिस

शुरूआती जांच में सामने आया है कि दंपति की हत्या गला घोटकर की गई है. इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है. ऐसे में कार्रवाई करने के लिए नोएडा से पुलिस ग्वालियर पहुंची है. पुलिस शहर में कई जगह छापा मार रही है. फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस थाने में हिरासत में लिए दोनों संदिग्धिों से पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय पुलिस का फुल सपोर्ट

दो संदिग्धों को हिरासत में लेने के मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन नोएडा पुलिस को स्थानीय पुलिस फुल सपोर्ट कर रही है. मामले के हाई प्रोफाइल होने के कारण वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी का ग्रेटर नोएडा में मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में कारोबारी थे मृतक नगेंद्रनाथ

70 साल के मृत नगेंद्र नाथ दिल्ली में व्यापारी थे. उनकी पत्नी सुमन नाथ योगा टीचर थीं. दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने मिलकर दंपति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पार्टी के दौरान की हत्या

मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली है, जबकि उनकी पत्नी सुमन नाथ का शव मकान के ऊपर मिला है. बेसमेंट में ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि हत्यारों और मृतक ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया था.

मिला सुमन नाथ का ऑडियो

मृतिका सुमन नाथ का देर रात बात करने का ऑडियो मिला हुआ है, जिसमें वो अपने दामाद को फोन पर बता रही हैं कि उनके पति नीचे शराब पी रहे हैं. मृतक दंपति के परिजनों का कहना है कि मृतक दंपति का पैसों का लेन-देन का काम था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कई टीम गठित कर दी हैं. जल्द मामले के आवरण की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले वृद्ध दंपत्ति के जानने वाले हैं. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं.

ग्वालियर। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या का मामले सामने आया है. इस केस में नोएडा पुलिस ने ग्वालियर से दो लोगों को हिरासत में लिया है. कमलनाथ के चचेरे भाई नगेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू सेक्टर के आई 24 मकान में रहते थे. दंपति की लाश उनके ही घर में मिली है.

ग्वालियर में नोएडा पुलिस की कार्रवाई

छापा मारने नोएडा से पहुंची पुलिस

शुरूआती जांच में सामने आया है कि दंपति की हत्या गला घोटकर की गई है. इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है. ऐसे में कार्रवाई करने के लिए नोएडा से पुलिस ग्वालियर पहुंची है. पुलिस शहर में कई जगह छापा मार रही है. फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस थाने में हिरासत में लिए दोनों संदिग्धिों से पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय पुलिस का फुल सपोर्ट

दो संदिग्धों को हिरासत में लेने के मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन नोएडा पुलिस को स्थानीय पुलिस फुल सपोर्ट कर रही है. मामले के हाई प्रोफाइल होने के कारण वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी का ग्रेटर नोएडा में मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में कारोबारी थे मृतक नगेंद्रनाथ

70 साल के मृत नगेंद्र नाथ दिल्ली में व्यापारी थे. उनकी पत्नी सुमन नाथ योगा टीचर थीं. दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने मिलकर दंपति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पार्टी के दौरान की हत्या

मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली है, जबकि उनकी पत्नी सुमन नाथ का शव मकान के ऊपर मिला है. बेसमेंट में ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि हत्यारों और मृतक ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया था.

मिला सुमन नाथ का ऑडियो

मृतिका सुमन नाथ का देर रात बात करने का ऑडियो मिला हुआ है, जिसमें वो अपने दामाद को फोन पर बता रही हैं कि उनके पति नीचे शराब पी रहे हैं. मृतक दंपति के परिजनों का कहना है कि मृतक दंपति का पैसों का लेन-देन का काम था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कई टीम गठित कर दी हैं. जल्द मामले के आवरण की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले वृद्ध दंपत्ति के जानने वाले हैं. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं.

Last Updated : Feb 6, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.