भोपाल। 12 सितंबर को ग्वालियर परे दौरे पर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का दौरा स्थगित हो गया है. दिल्ली में एआईसीसी की कुछ महत्वपूर्ण बैठकों के कारण दौरे को फिलहाल टाल दिया गया है. अभी दौरे की नई तारीख तय नहीं हुई है, हालांकि पार्टी ग्वालियर दौरे का कार्यक्रम बनाने में जुट गई है. ग्वालियर चंबल के स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद दौरे की नई तारीख तय की जाएगी.
कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के स्थगित होने को लेकर विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि ये संभावित दौरा था. असल में एआईसीसी की कुछ जरूरी बैठकें भी हैं, जहां कमलनाथ को जाना पड़ रहा है. दौरा निरस्त नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है. अगली तारीख बैठक करके तय कर ली जाएगी, जिसे बहुत जल्दी मीडिया को बता दिया जाएगा.
ग्वालियर चंबल कांग्रेस की गुटबाजी के कारण कमलनाथ के ग्वालियर दौरा स्थगित होने के आरोप पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये मिथ्या आरोप है. उन्होंने बताया कि मुझे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पहुंचने में ढाई से 3 घंटे लग गए. अगर गुटबाजी होती, तो मेरे सामने ही नजर आ जाती. जब मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता के लिए लोगों में इतना उत्साह था, तो फिर कमलनाथ के लिए तो लोग बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एक बार कमलनाथ ग्वालियर आ जाएं, फिर सबको जलजला देखने मिलेगा.