ग्वालियर। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर जमीन मामले में हो रहे घोटाले से साफ इन्कार किया है. उन्होंने इसे कांग्रेस ब्रांड साधु-संत की करतूत करार दी है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल, रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ बीजेपी को मिल रहा है. उससे राजनीतिक दल परेशान हैं. इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, केजरीवाल जैसे लोग सवाल उठा रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीयपार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की एक बार फिर वकालत की. उन्होंने कहा- बंगाल में लॉ एण्ड ऑर्डर (Law and Order) की स्थिति ठीक नहीं है. उस हिसाब से राष्ट्रपति शासन लगना चहिए. रिजल्ट आने के बाद से अब तक 45 लोगों की हत्या हो चुकी है. विजयवर्गीय ने बंगाल में भाजपा की कोशिशों की तारीफ भी की और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ की. उन्होंने कहा- बंगाल हमारे नेताओं के लिए बंजर था. पीएम मोदी और नड्डा जी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की बदौलत अच्छा प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में किया है.
'दिग्विजय सिंह के बयान को मैं गंभीरता से नहीं लेता'दिग्विजय सिंह के धारा-370 के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि वो उनकी (दिग्विजय सिंह) बात को seriously नहीं लेते. भाजपा नेता ने दावा किया कि आने वाले 50 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनने जा रही और दिग्विजय वर्ग विशेष के वोट बैंक और सामाजिक तानाबाना खराब करने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.
फिर बोले दिग्विजय - राम लला! इनके लिए तो बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर महासचिव का अजीबो-गरीब बयान
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम तो संगठन के लोग हैं. यह सवाल तो सत्ता में बैठे लोगों से पूछिए. दुनिया अब ग्लोबल बाजार है. अब किसी एक शहर या एक प्रदेश में महंगाई नहीं है, बल्कि पूरे विश्व पर इसका असर है.