ग्वालियर। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से पत्र लिखा है. पत्र के जरिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में स्थित महाराजपुरा क्षेत्र में निर्मित होने वाली डीआरडीओ के नए परिसर की आधारशिला रखने के लिए और इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के अनुरोध पर और अपनी व्यक्तिगत रुचि लेकर यह पत्र देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा है.
![ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-04-sindhiya-latter-dry-pkg-7203562_01092021202834_0109f_1630508314_599.jpg)
पहले शहर के अंदर बनने वाली थी प्रयोगशाला
ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रयोगशाला के 200 मीटर के दायरे में आने वाली हजारों करोड़ की संपति टूटने की कगार पर थी, लेकिन भारत सरकार के संवेदनशील रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ग्वालियर के नागरिकों के हितों की चिंता करते हुए इस प्रयोगशाला को शहर से बाहर स्थापित होने को अपनी स्वीकृति प्रदान की.
OBC को 27% आरक्षण देने पर HC की रोक बरकरार, 20 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
शहर के बाहर बनेगी प्रयोगशाला
जिला प्रशासन के द्वारा नवीन प्रयोगशाला के निर्माण के लिए महाराजपुरा ग्वालियर में 140 एकड़ भूमि प्रदान की है, जिसका कब्जा DRDO को मिल चुका है. लेकिन अभी तक शिलान्यास और निर्माण नहीं हो पाया है यही कारण है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के अनुरोध पर पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ से अनुरोध किया है कि वह ग्वालियर पधार कर प्रयोगशाला के नए परिसर की आधारशिला रखें ताकि ग्वालियर की जनता आपका आभार व्यक्त कर सकें.