ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यन सिंधिया को एमपीसीए (मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) में एंट्री मिल चुकी है. उनकी एंट्री होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा ये हो रही है कि अब युवराज सिंधिया कभी भी राजनीति में आ सकते हैं.(Mahaaryaman Scindia become MPCA member). दरअसल, ज्योतिरादित्य और उनके पिता माधवराव सिंधिया की भी राजनीतिक में एंट्री इसी तरह हुई थी. जिसकी वजह से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंधिया के बेटे भी एमपीसीए के जरिए राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो रहे हैं.
राजनीति में मार सकते हैं एंट्री: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाराज सिंधिया अब धीरे-धीरे राजनीति की एक-एक सीढ़ी चढ़ रहे हैं. सिंधिया के बेटे अब जिस तरीके से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए सदस्य बने हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे जल्द ही राजनीति में अपना करियर बना लेंगे. सिंधिया परिवार के अन्य सदस्य भी लोगों से मिलने जुलने और रायशुमारी को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. शनिवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने ग्वालियर स्थित कैंसर पहाड़ी का नाम बदलने के लिए लोगों से राय ली और उसके बाद कैंसर पहाड़ी का नाम बदलकर उसे संजीवनी पहाड़ी कर दिया है.(Scindia son may enter in politics). वहीं दूसरी तरफ सिंधिया के बेटे महाआर्यमन और खुद महाराज सिंधिया भी आम जनता केे बीच ज्यादा से ज्यादा वक्त दे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महा आर्यमन सिंधिया साल 2024 के लोकसभा तक वह पूरी तरह खुलकर सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं.
MPCA के जरिए खुलता है रास्ता: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जीएएम बैठक शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में संपन्न हुई. बैठक में अगले 3 वर्ष के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सहित 6 नए सदस्य बनाए गए हैं. महानआर्यमन को इसी साल ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संगठन का उपाध्यक्ष भी चुना गया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजनीति में एंट्री मारने से पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया भी BCCI के सदस्य रह चुके हैं. सिंधिया परिवार का क्रिकेट से पुराना लगाव है, यही वजह है कि सिंधिया के बेटे भी क्रिकेट में पूरी तरह से एक्टिव नजर आते हैं.