ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट को लेकर छात्रों की समस्या दूर नहीं हुई है. दो दिन पहले दावा किया गया था कि बचे हुए रिजल्ट सोमवार तक घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन दोपहर तक कोई रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. जिसके लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त की गई हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षा का काम देखने वाली नागपुर की एजेंसी का अनुबंध खत्म किया जा चुका है, इसके बावजूद कंपनी ने अभी तक अपने पास मौजूद डाटा ट्रांसफर नहीं किया है. जिसके कारण रिजल्ट घोषित करने में विश्वविद्यालय को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और छात्रों के आंदोलन आए दिन हो रहे हैं. स्नातक स्तर की करीब 15 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जाने हैं.
शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक मीटिंग का आयोजन कर अपने कर्मचारियों को छुट्टियों में भी काम करने की अपील की थी, जिससे रिजल्ट घोषित करने में सहयोग मिल सके. कर्मचारियों ने दो दिन काम भी किया, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय का दावा है कि देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.