ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसदीय लोकतंत्र के स्तर को गिराने का काम किया है, उन्होंने जिस प्रकार से शब्दों की मर्यादा लांधी है, उससे प्रधानमंत्री के पद अपमानित हुआ है. इसके खिलाफ जन मानस में भारी आक्रोश है.
बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कल जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेस के समानांतर प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाना और उसमें इतना नाटकीय तौर पर पेश आना. पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि यदि सोनिया गांधी समय रहते उनकी शादी कर देतीं, तो शायद राहुल गांधी में थोड़ी समझदारी आ जाती. पूरे देश में कांग्रेस की फजीयत होने वाली है.
बीजेपी नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस जो दहाई का आंकड़ा पार करने का सपना पाल रही है वो जल्द ही चकनाचूर होने वाला है. प्रदेश में जो मतदान का प्रतिशत का बढ़ा है उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. पूर्व सीएम शिवराज द्वारा सहरिया जनजाति के लिए चलाई गई योजना कांग्रेस आते ही बंद कर दी. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हम मध्य्प्रदेश में अपनी जीत को दोहराएंगे.
बंगाल के मौजूदा हालतों पर बोलते हुए पवैया ने कहा कि ममता के होने के बाद भी बंगाल में लोकतंत्र की सारी मर्यादा तार- तार हो रही हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं. ममता बैनर्जी तो मार्क्सवादियों से भी आगे निकल गईं हैं. जिस प्रकार से त्रिपुरा में मार्क्सवादियों को खदेड़ कर बाहर निकाल गया, ठीक वैसे ही बंगाल से तृणमूल कांग्रेस भी साफ हो जाएंगी. पवैया ने कहा बंगाल में विधानसभा चुनाव होने दीजिए वहां की जनता दीदी से मुक्ति मांग रही है.