ग्वालियर। जिले में ग्वालियर थाना पुलिस ने आईटीबीपी के जवान राधारमण उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. जवान राधारमण पर आरोप है की उसने आइटीबीपी में नौकरी लगवाने के नाम पर अजीत कुशवाहा नाम के युवक से 12 लाख की ठगी की है और पुलिस आरोपी आरक्षक की तलाश में जुटी गई है.
दरअसल कोटेश्वर मंदिर इलाके में रहने वाले अजीत सिंह कुशवाह ग्वालियर थाना पुलिस को लिखित शिकायत की थी कि राधा रमन उपाध्याय जो की आईटीबीपी का जवान है, उसकी अपने किसी परिचित के माध्यम से उससे मुलाकात हुई थी और उसने उन्हें ये भरोसा दिलाया था की वो फरियादी के भाई और मामा की आइटीबीपी में नौकरी लगवा देगा और इसके बदले में दोनों को 6-6 लाख रुपए नगद देने होंगे. जिसके बाद फरियादी अजीत सिंह कुशवाह ने आरक्षक को 6 लाख नगद और 6 लाख उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे.
आरक्षण ने बताया कि आईटीबीपी के जवान राधारमण उपाध्याय बटालियन सिक्कम में पदस्थ हैं और वहां के अधिकारियों से उसकी पेठ है और उन अधिकारियों के माध्यम से इन दोनों का सिलेक्शन करा देगा. ये घटनाक्रम मार्च 2019 का है और कई महीने बीत जाने के बाद भी जब आरोपी आरक्षक इन दोनों की भर्ती नहीं करा पाया तो फरियादी के द्वारा पैसे वापसी का दबाव डाला गया, लेकिन आरक्षक पैसे देने से साफ मुकर गया. जिसके बाद फरियादी अजीत कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वही पुलिस का कहना है की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.