ग्वालियर। शहर में चक्रवाती तूफान तौकते के कारण हुई बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसके कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है. इसके साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में धुंध छाई रही और धूल भरा मौसम देखने को मिला है.
विदिशा में black fungus के मिले 4 केस, जिला अस्पताल पर लग रहे लापरवाही के आरोप
- अगले 4-5 दिनों में मौसम साफ रहेगा
एक अनुमान के मुताबिक, ग्वालियर में आने वाले 4-5 दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले दिनों तौकते (tauktae cyclone) तूफान और अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में कमी देखने को मिली थी. शहर में हुई बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट आई थी और तापमान 31 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन के कारण पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मध्य प्रदेश में सक्रिय है. जिसके कारण तेज हवाएं चलने और पश्चिम के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है, लेकिन यह सिर्फ रविवार रात तक ही रह सकता है. सोमवार से मौसम साफ रहेगा ऐसी संभावना जताई गई है.