ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट चल रही है. यह माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंत्री बनाया जाना है, क्योंकि आने वाले समय में उन्हें उपचुनाव लड़ना है. ऐसे में हर कोई मंत्रिमंडल में जगह बनाने की जुगाड़ में लगा हुआ है, लेकिन इसी बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें पद का कोई लालच नहीं है, अगर उन्हें पद का लालच होता तो वह कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर नहीं आती. वह चाहती हैं कि उनके इलाके में विकास हो. मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इस सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री तय करेंगे.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया तो मैं नाराज नहीं होऊंगी बल्कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास के काम करूंगी. इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में बागियों की करारी हार की बात कही जाने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि डबरा ही नहीं बल्कि बीजेपी सभी 24 सीटों पर चुनाव जीतेगी.