ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव अपने विधायकों को संभालें. उसके बाद ही कुछ बोलें. पिछली बार तीन विधायक कांग्रेस के साथ आए थे. निकाय चुनाव होने दो चार-पांच और आ जाएंगे.
मंत्री इमरती देवी ने गोपाल भार्गव के उस बयान पर पलवार किया, जिसमें गोपाल भार्गव ने सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया था. कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर इमरती देवी ने कहा कि सब ठीक चल रहा है. सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार का अच्छे से संचालन किया जा रहा है.
पीसीसी चीफ पर उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं, इसलिए फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष पर निर्णय रोक दिया गया है. निकाय चुनाव के बाद ही प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा.