ग्वालियर। जिले के डबरा-भितरवार में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए देर रात प्रशासन ने छीमक और ग्वालियर मार्ग पर समाया गांव के पास कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैरेक्टर-ट्रॉली को रेत का परिवाहन करते जब्त किया है.
डबरा और भितरवार अनुविभाग में सिंध नदी के लुहारी, भेसनारी, चांदपुर, बाबूपुर बेलगाढ़ा सहित अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अपनी दबंगई के दम पर पनडुब्बियों और एलएनटी मशीनों को लगाकर रेत का उत्खनन कर रहे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी भी है पर राजनीतिक संरक्षण की दम पर रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
रेत का अवैध उत्खनन जारी, प्रशासन ने जब्त किए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली
रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सात ट्रेक्टर-ट्रॉली को रेत का अवैध परिवाहन करते जब्त किया है.
ग्वालियर। जिले के डबरा-भितरवार में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए देर रात प्रशासन ने छीमक और ग्वालियर मार्ग पर समाया गांव के पास कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैरेक्टर-ट्रॉली को रेत का परिवाहन करते जब्त किया है.
डबरा और भितरवार अनुविभाग में सिंध नदी के लुहारी, भेसनारी, चांदपुर, बाबूपुर बेलगाढ़ा सहित अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अपनी दबंगई के दम पर पनडुब्बियों और एलएनटी मशीनों को लगाकर रेत का उत्खनन कर रहे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी भी है पर राजनीतिक संरक्षण की दम पर रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
Body:बॉयज 1...डबरा एवं भितरवार अनुविभाग में सिंध नदी के लुहारी,भेसनारी,चांदपुर,बाबूपुर बेलगाढा सहित अन्य रेत घाटो पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अपनी दबंगई के दम पर पनडुब्बियों ओर एलएनटी मशीनों को लगाकर रेत का उत्खनन कर रहे है। ओर प्रशासन को इसकी जानकारी भी है। पर राजनीतिक संरक्षण और दबंग होसलो की दम पर रेत माफिया लगातार रेत के अबैध उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे है। वही जिस कंपनी को रेत का ठेका मिला है उसको मार्च के महीने से रेत के उत्खनन का काम शुरू करना था जिसके चलते कुछ दबंग रेटमाफ़ियाओ ने राजनीतिक संरक्षण के चलते दो माह पहले ही अपना कब्जा रेत की खदानों पर जमा लिया है और बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन कर परिवाहन का काम कर शासन को करोड़ो रूपये कर राजस्व की छती पहुँचा रहे है।
वही प्रशानिक अधिकारी एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डे का कहना है कि कुछ पंचायतो को रेत निकलने की अनुमति दी गई थी इन पंचायतो के सरपंचो की आड़ में रेत माफिया अबैध रेत उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे है हालांकि सिंध नदी रेत उत्खनन कर परिवाहन करने वाले वाहनो पर प्रशासन कई बार कार्यवाही को अंजाम दे चुका है।
Conclusion:बाईट 1...राघवेंद्र पांडे (एसडीएम डबरा)
बाईट 2...राघवेंद्र पांडे (एसडीएम डबरा)