ग्वालियर। तलघर को लेकर हाईकोर्ट ने दायर जनहित याचिका में नगर निगम से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि नगर निगम के अधिकारियों के कार्यकाल में इन तलघरों का निर्माण हुआ है. उनका एक महीने में विवरण कोर्ट में पेश किया जाए.
दरअसल मदन सिंह कुशवाहा नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें तलघरों के व्यवसायिक उपयोग को मुद्दा बनाया गया है, जबकि तलघरों का इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाना चाहिए था. लिहाजा लोग सड़क पर ही अपने वाहन खड़े करते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाएं की संभावनाएं बनी रहती हैं.
हाईकोर्ट ने इससे पहले नगर निगम को नोटिस जारी कर तलघरों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन शहर के 900 तलघरों में से आधे से ज्यादा तलघरों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है.
हाईकोर्ट को ये पूरी रिपोर्ट 17 दिसंबर 2019 से पहले जमा करनी है. साथ ही नगर निगम के उन अधिकारियों की जानकारी भी हाईकोर्ट ने मांगी है, जिनके कार्यकाल में अवैध रूप से बने तलघरों का निर्माण हुआ था और उनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था.