ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में पत्नी की कोरोना से मौत के बाद पति 2 महीने तक डिप्रेशन में रहा और अंत में उसने जहर खाकर खुदखुशी (Suicide) कर ली. मृतक ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी का निवासी था. 2 महीने पहले पत्नी सविता की कोरोना से मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से ही वो डिप्रेशन में था. और इस गम को बर्दाशत नहीं कर सका और रविवार को उसने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर में संजय की पत्नी सविता कोरोना की चपेट में आ गई थी. जब तक अपनी पत्नी के संक्रमित होने का संजय को पता लगा, तब तक पत्नी हालत काफी बिगड़ चुकी थी. करीब 10 दिन के इलाज के बाद संजय की पत्नी की मौत हो गई थी.
इंदौर में बुजुर्ग ने डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या
पत्नी की मौत से लगा था गहरा धक्का
संजय के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मौत के बाद से संजय बहुत परेशाना था. अपनी पत्नी की मौत का उसे बहुत गहरा धक्का लगा था. वहीं पड़ोसियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण ने पति-पत्नी दोनों की जान ली, पत्नी वायरस की चपेट में आकर मौत का शिकार हुई और उसके गम में पति चला गया. लोगों का कहना है कि पत्नी के गम में उसने काम धंधा तक छोड़ दिया था.