ग्वालियर। एक मजदूर महिला के साथ उसके ही पति के दोस्त ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने दुष्कर्म से पहले महिला के बच्चों को पैसे देकर टॉफी लेने भेज दिया और पति भी घर पर नहीं था. तभी महिला को धमकाकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने महिला को धमकाया कि उसने वीडियो बनाया है. किसी से इस घटना का जिक्र किया तो वायरल कर देगा. घटना महारापुरा के सैंथरी गांव की है. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
बच्चों को भेजा टॉफी लेने
महाराजपुरा की रहने वाली महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है. पति प्राइवेट जॉब करता है. गांव में ही रहने वाला रामपाल सिंह उसके घर पहुंचा. रामपाल सिंह, महिला के पति का दोस्त है. इसलिए महिला ने उसे घर के अंदर आने दिया. रामपाल सिंह ने महिला से उसके पति के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह ड्यूटी पर गए हैं. इसके बाद पति के दोस्त ने महिला के बच्चों को 20-20 रुपए दिए और कहा पास कि दुकान से अपने लिए टॉफी ले आओ.
नाबालिग का अपहरण कर सात दिनों तक किया रेप, अरेस्ट
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बच्चों के घर से जाने के बाद रामपाल सिंह ने महिला को अंदर दूसरे कमरे में खींचा धमकाकर दुष्कर्म किया. महिला ने काफी विरोध किया तो उसने मारपीट भी की. दुष्कर्म करने के बाद महिला को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी भाग गया. जब बच्चे टॉफी लेकर लौटे तो मां को रोता हुआ देखा. पिता के आने पर उन्हें यह बात बताई. पति ने जब महिला से रोने का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी. इसके बाद पीड़िता थाना पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.