भोपाल/ग्वालियर। लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने 20 फरवरी को बंद का आव्हान किया है. पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने जन आंदोलन शुरू किया है. इस दौरान कांग्रेस शांतिपूर्वक बंद कराएगी. इसमें खासतौर से दूध, अखबार, दवा, दुकान और अस्पतालों को इस बंद से दूर रखा गया है. कांग्रेस 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में बंद कर रही है. इस बंद को सफल कराने के लिए कांग्रेस व्यापारियों, दुकानदार, और अन्य समाजसेवियों से बंद का समर्थन लेने जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग कॉलोनियों, ट्रक टैक्सी, ऑटो रिक्शा, वाहन मालिकों से मिलकर बंद के लिए अनुरोध करेंगे.
जनता को वोट बैंक समझती है बीजेपी- कांग्रेस
प्रवक्ता कांग्रेस शहरयार खान ने कहा कि कांग्रेस बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार के विरोध में बंद करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डाला है और यह सरकार सिर्फ जनता को वोट बैंक समझती है. जबकि सरकार चाहती तो वैट कम करके जनता को राहत दे सकती है, लेकिन सरकार सिर्फ अपना उल्लू सीधा करती है.
'हास्यास्पद है बंद'- नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के बंद के आव्हान पर बीजेपी पर नजर बनाई हुई है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में क्या महंगाई नहीं बढ़ी है अगर कांग्रेस वहां भी बंद का आह्वान करें तो समानता दिखेगी. जिनकी वजह से देश में महंगाई बढ़ती आ रही है और अगर यह बात वह खुद करें तो हास्यास्पद प्रतीत होती है.
मंत्रियों ने बताया, कैसा रहने वाला है एमपी का बजट
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर उन्होंने शायराना अंदाज में बात कही. 'हादसों की ज़द में है तो मुस्कुराना छोड़ दें और जल जलो की खोप से क्या घर बनाना छोड़ दें,' इसके बाद जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि महाराष्ट्र सरकार अभिनेत्री कंगना रनौत को नचनिया कह रही है तो उन्होंने कहा कि उनकी संस्कृति है. हमें क्यों बुलवाना चाहते हो. बता दे कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज पश्चिम बंगाल से सीधे ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. प्रदेश में लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर अपनी राय रखी.