ग्वालियर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी पर आरोप लगाना ही कांग्रेस का प्रचार प्रसार बचा है. वह कभी अपनी 15 महीने की उपलब्धियां भी तो बताएं. उन्होंने कहा, वर्तमान में कमलनाथ जी ही कांग्रेस हैं बाकी कोई नहीं बचा, उन्होंने कहा कि कभी चंबल संभाग में डॉक्टर गोविंद सिंह, केपी सिंह, अशोक सिंह नेता हुआ करते थे, लेकिन आज कल सिंह पता नहीं किस माद में विश्राम कर रहे हैं.
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा कि मुझे उनके बयान पर कोई आपत्ति नहीं है. हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही गरीब परिवार से आते हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े घरों के लोग की मानसिकता कितनी नीचे आ गई है. इस बयान से पता चलता है, कांग्रेस द्वारा सत्ता परिवर्तन खरीद फरोख्त के आरोपों पर कहा कि आदिकाल से सत्ता का हस्तांतरण इसी तरीके से होता आया है, जब कांग्रेस ने हमारे दो विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराई थी. तभी मैंने कह दिया था कि शुरुआत कांग्रेस ने की है खत्म बीजेपी करेगी.
पढे़ें: जहरीली शराब पीने से अब तक 11 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच
उज्जैन में हुई घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी राज में माफिया राज बढ़ने के आरोपों पर कहा कि जो लोग माफिया राज को खत्म करने की बात करते हैं, उन्होंने केवल जीतू सोनी के भवन तोड़ने के अलावा कुछ नहीं किया था. न जीतू सोनी और न ही छाबड़ा को पकड़ पाये थे, हमारी सरकार थी जो इन्हें पकड़कर लाई. हमारी सरकार में कोई माफिया नहीं पनपा, यह सब उनके 15 महीने के दौरान ही पनपे माफिया हैं. उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लगते हैं कि हम विपक्ष खत्म करना चाहते हैं, हम आखिर विपक्ष क्यों खत्म करेंगे, हमें तो विपक्ष में स्टार प्रचारक के तौर पर राहुल गांधी जैसा नेता मिला है. बीजेपी है, जिसके कारण देश भर के तमाम दल एक मंच पर आकर खड़े हुए हैं.