ग्वालियर। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने गृह नगर डबरा पहुंचे. इस दौरान होमगार्ड सैनिकों ने मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर मंत्री को अवगत कराया. होमगार्ड सैनिकों ने कहा कि हमने कांग्रेस शासन काल के समय से चली आ रही लंबित मांगों को लेकर पुलिस के समान वेतन और समान ड्यूटी जैसी मांगें गृह मंत्री के सामने रखी.
वहीं होमगार्ड सैनिकों की मांग को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही वित्त विभाग में मामले से जुड़ी फाइल को देखा जाएगा और आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में होमगार्ड सैनिक मौजूद रहे.